करनाल पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवानों नें आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा को मद्वेनजर रखते हुए कस्बा असंध में निकाला फलैग मार्च

7
करनाल विजय काम्बोज|| पुलिस अधीक्षक करनाल  मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पत्र करवाने के लिए थाना असंध पुलिस टीम द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर कस्बा असंध क्षेत्र में फलैग मार्च निकाला गया। फलैग मार्च के माध्यम से पुलिस अधिकारीयों के नेतृत्व में पुलिस टीम व अर्धसैनिक बल की टुकड़ी द्वारा ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
जिला पुलिस कप्तान ने इस संबंध में बताया कि 05 अक्तूबर 2024 को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं, चुनाव की घोषणा के उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिला करनाल में विधानसभा चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारीयों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर आज कस्बा असंध क्षेत्र में फलैग मार्च निकाला जो विभिन्न गलियों व मार्गों से होकर गुजरा। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें, चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र है वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगें। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मिडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
एस.पी. साहब ने बताया कि फलैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा करना व आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सकें। फलैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आमजन से यह भी अपील की गई कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करे तो तुरंत उसकी सुचना पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके।