अवैध हथियार सहित एक आरोपी को करनाल पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

73
आरोपी के कब्जे से एक चाकूनुमा तेजदार हथियार हुआ बरामद
करनाल विजय काम्बोज  ||
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने वालों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में एएसआई संदीप पुलिस थाना रामनगर की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *साहिल पुत्र सोनू वासी गली नंबर 15, श्याम नगर करनाल को काछवा नहर पुल करनाल के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध तेजधार हथियार चाकूनुमा बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में सशस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 406 दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में मुख्य सिपाही टेकचंद की अध्यक्षता में पूछताछ के दौरान पाया गया कि आरोपी साहिल यह चाकूनुमा हथियार को शौकिया तौर पर चलते फिरते व्यक्ति से पैसों में खरीदकर लेके आया था । आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।