आरोपियों ने रंजिश निकालने के लिए मारपीट कर वारदात को दिया था अंजाम
करनाल विजय काम्बोज || जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाया गया है। 19 नवंबर को थाना निग्धू की टीम द्वारा निरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में जान से मारने की नियत से मारपीट करने वाले दो आरोपियों जसमेर पुत्र धर्म सिंह और कृष्ण लाल पुत्र छज्जू राम वासियान कारसा को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में शिकायतकर्ता विजय पुत्र देवी प्रसन्न वासी बीर बडलवा द्वारा शिकायत दी गई थी कि वह दिनाक 11 नवंबर को जीरी की ट्राली भरकर ट्रैक्टर के साथ अनाज मंडी निगधू में गया था । जब वह अनाज मंडी में पहुंचा तो रितेश पुत्र श्री चंद वासी कारसा रोड व चार अन्य व्यक्ति कार में आए और वे सभी कार से लोहे की रोड व लाठी-डंडा लेकर उतरे और शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। आरोपी रितेश की लड़की के साथ शिकायतकर्ता विजय के लड़के ने कोर्ट मैरिज की हुई है जिसकी रंजिश में आरोपियों ने विजय के साथ मारपीट की। और वे सभी यह बात विजय को पिटते हुए भी बोल रहे थे। मारपीट के कारण शिकायतकर्ता के सिर, पैर और हाथों पर बहुत चोटे आई। जिससे शिकायतकर्ता बेहोशी की हालत में होगया था। और राहगीरों द्वारा शिकायतकर्ता को हस्पताल पहुचाया गया। जिसके बाद विजय की शिकायत पर आरोपी रितेश और अन्य के खिलाफ थाना निगधु में आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 307 और 506 धारा के तहत मुकदमा नंबर 269 दर्ज किया गया था।
मामले में कार्यवाही करते हुए एसआई सत्यवान की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी जसमेर और कृष्ण लाल को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल लोहे की रोड, लाठी-डंडे आदि बरामद किए जायेंगे व अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।