आरोपियों के कब्जे से शटर तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की रॉड, वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व 27,800 रुपए की नगदी की बरामद
करनाल विजय काम्बोज। जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-3 की टीम ने सुबह के समय बाजार से लोहे की रॉड से कपड़े की दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई।
अपराध अन्वेषण शाखा -3 इंचार्ज निरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व व मुख्य सिपाही जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा 2 नवंबर को अनाज मंडी से आरोपी तबरेज पुत्र जहीर अहमद, शाहिद पुत्र शमीम निवास चांद मस्जिद थाना दादरी गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश व शाहिद अली पुत्र गुलजार निवासी जहानगढ़, भागपत,उत्तर प्रदेश को 27,800 रूपये नकद, वारदात में प्रयोग की गई एक गाड़ी व लोहे की रॉड की बरामद
इस संबंध में जांच इकाई इंचार्ज ने सूचना देते हुए बताया कि आरोपी शाहिद अली द्वारा बाजार में दुकानों की रेकी कर, और अपने अन्य दो साथियों के साथ चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। व तीनों आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर अपराधों के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में मामले दर्ज हैं।
चोरी की इस वारदात में जांच इकाई द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ के लिए दिनांक 3 नवंबर को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिनकी आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुनः माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।









