करनाल विजय काम्बोज
जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी .मोहम्मद शरुन पुत्र हारुण निवासी महमूदपुर थाना गगोह जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी .मोहम्मद शरुन पुत्र हारुण निवासी महमूदपुर थाना गगोह जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में पहले दो आरोपी.. साजिद पुत्र बाबू,2. शाहरुख पुत्र जबीर निवासी गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 4320 ट्रामाडोल नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया गया था। व इस मामले में मुकदमा नंबर 258 दिनांक 08.08.2024 को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत थाना कुंजपुरा में मामला दर्ज किया गया था। गहनता से पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा बताया गया था कि वह इन नशीले कैप्सूलो की खेप को आरोपी.. मोहम्मद शरुन पुत्र हारुण से खरीदकर लाते थे। जिसे आज इस मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। नशे के इस कारोबार में आरोपियों के अन्य शामिल साथियों का पता लगाने हेतु गहनता से जांच के लिए इस मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।