कब्जे से 2 लाख 34 हजार रुपए की नगदी व एक स्कूटी,9 किलो तांबा क्वाइल व ट्रांसफार्मर को खोलने के लिए उपयोग किए गए औजार किए बरामद
करनाल विजय काम्बोज | । बीती शाम जिला पुलिस की सीआईए-3 की टीम द्वारा इंचार्ज निरीक्षक अजय कुमार व सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा मेरठ रोड से आरोपी.. मोहम्मद आफताब पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी मोमिनपुरा शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से मौके पर चोरी सुधार सम्मान की बिक्री से प्राप्त 2 लाख 34 हजार रुपए व एक स्कूटी,9 किलो तांबा क्वाइल व ट्रांसफार्मर को खोलने के लिए उपयोग किए गए औजार किए बरामद ।
इस संबंध में सीआईए इंचार्ज ने बताया कि ट्रांसफार्मर सामान चोरी के इस मामले में 21 जुलाई 2025 को पहले दो आरोपी अजय पुत्र रणबीर निवासी उत्तर प्रदेश व राशिद पुत्र यामिन जलालाबाद,शामली उत्तर प्रदेश को थाना इंद्री के क्षेत्र से ट्रांसफार्मर चोरी के समान में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर 2 दिन का रिमांड मंजूर किया गया था, दौराने रिमांड पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी ट्रांसफॉर्म के समान को चोरी कर उनके अन्य साथी मोहम्मद आफताब को सस्ते दामों पर बेचते थे। जिसे आज टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया व प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है आरोपी 44 वारदातों को अंजाम दे चुके है, के बारे में खुलासा हुआ। जिसे आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।