फर्जी बैंक बनाकर व पैसे डबल करने का लालच देकर पैसे हड़पने वाले चौथे आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

66

करनाल विजय काम्बोज । जिला पुलिस की थाना निसिंग प्रबंधक निरीक्षक श्री भगवान की अध्यक्षता में धोखाधड़ी के मामले में टीम द्वारा अंबाला सिटी से आरोपी कमल शर्मा पुत्र सतपाल कुरुक्षेत्र को काबू किया गया।

इस मामले में थाना प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई 2025 को थाना निसिंग में मुकदमा नंबर 254/2025 की धारा 406/420आईपीसी की धारा के तहत एक महिला व छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में गहनता से जांच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा एक प्राइवेट निधि लिमिटेड के नाम से बैंक बनाया हुआ था, जिसमें आरोपियों द्वारा आमजन को बहला फुसलाकर, 26 महीने में पैसे डबल करने का लालच देकर उनसे पैसे हड़पने के लिए बैंक में अकाउंट खुलवा जाता था और झूठी एफडी करवा कर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पे जाते थे। जिसमे टीम द्वारा पहले तीन आरोपीयान समीर, ताहिर, व सोनू को गिरफ्तार किया गया था,जिनसे गहनता से पूछताछ में आरोपी कमल शर्मा की संलिप्ता के बारे में बताया गया था। जिसे टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। और टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण कर आरोपियों के पांच खाते फ्रिज कराए गए हैं, जिनमें करीब 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी का पैसा डिपॉजिट है।
आज टीम द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया व इस धोखाधड़ी के कारोबार में संलिप्त आरोपियो के अन्य साथियों का पता लगाने के लिए मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।