आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो एक्टिवा, एक मोटरसाइकिल व चार हजार रुपए की नगदी की गई बरामद
करनाल विजय काम्बोज|| पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा वन की टीम द्वारा छह ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिन्होंने ठेके से बियर खरीदने आए युवकों के साथ मारपीट की, उनको चोट पहुंचाई व उनके कब्जे से सोने की चेन व नगदी आदि छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। कल दिनांक 24 नवंबर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा वन इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यरत व सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा छह आरोपियों 1. राकेश पुत्र हरिराम वासी विकट मोहल्ला सदर बाजार थाना शहर करनाल 2. मलकीत उर्फ मन्नी पुत्र बलविन्द्र सिहं वासी विकट मोहल्ला सदर बाजार थाना शहर करनाल 3. अमन पुत्र प्रेम कुमार वासी गडरिया मोहल्ला अम्बेडकर चौक सदर बाजार करनाल 4. अर्जुन पुत्र विनोद कुमार गडरिया मोहल्ला अम्बेडकर चौक सदर बाजार करनाल 5. जोगिन्द्र उर्फ मोन्टी पुत्र विजय कुमार वासी विकट मोहल्ला सदर बाजार थाना शहर करनाल व 6. तुषार पुत्र ओमप्रकाश वासी गांधी चौंक सदर बाजार करनाल* को विश्वसनीय सूचना पर सदर बाजार करनाल के एरिया से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने नशा पूर्ति व अधिक रूपयों के लालच में छीना छपटी की वारदात को अंजाम दिया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी राकेश, अमन व अर्जुन के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े व आबकारी अधिनियम के तहत कई कई मामले दर्ज हैं। *आरोपियों को कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो एक्टिवा, एक मोटरसाइकिल व चार हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है।*
इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता अजय वासी जाटान गेट करनाल ने दिनांक 9 नवंबर 2023 को थाना सदर में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 9 नवंबर की रात को वह, उसका भाई व उसकी बुआ का लड़का झिलमिल ढाबे से खाना खाकर अपने घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में जब वह बड़ी बाईपास के पास ठेके से बियर लेने के लिए उतरे तो तभी ठेके पर पहले से ही मौजूद 10/15 लड़कों ने उनके साथ मारपीट की, उनको चोट पहुंचाई व उनके कब्जे से एक सोने की चेन, एक सोने का लॉकेट व पच्चीस हजार रुपए की नगदी छीनकर मौका से फरार हो गए। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में धारा 379बी, 34, 201 व 120बी भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया। जहां से आरोपी राकेश को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और बाकी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले में संलिप्त अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा वारदात में छीने गए सामान को बरामद किया जाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।