इन्द्री विजय काम्बोज ||
इन्द्री शहर के वार्ड नंबर आठ में करमजीत नामक एक व्यक्ति को एक जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को करनाल भेज तथा पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों ने करमजीत का अंतिम संस्कार कर दिया है। आपको बता दें कि करमजीत पहले भी कई बार सांप पकड़ चुका है और कल भी उसने एक सांप को पकड़ा ओर वह उसको घर लेकर आ गया ओर एक थैलें में बंद कर दिया। इसी दौरान उस जहरीले सांप ने करमजीत को डस लिया ओर थोडी ही देर में उसको उसका जहर चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई। करमजीत की मौत के बाद घर में मातम का माहौल छाया हुआ है क्योंकि परिवार के ऊपर एक दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। गौरतलब है कि दो बच्चों का बाप करमजीत मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का लालन पोषण कर रहा था लेकिन इस प्रकार के हादसे से उसका परिवार बिल्कुल टूट चुका है। उसकी माता शकुंतला का कहना है कि उसका बेटा कभी-कभी सांप पकड़ दिया करता था और अब इस सांप ने उसको डस लिया है जिससे उसकी मौत हो गई है।