अमर ज्योति स्कूल का परिणाम हर साल की तरह इस बार भी रहा शत प्रतिशत-डायरैक्टर प्रवीण कुमार
इन्द्री विजय काम्बोज ||
उपमंड़ल के गांव कलरी जागीर स्थित अमर ज्योति सी. सै. स्कूल का दसंवी कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत आने से स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है। स्कूल प्रशासन द्वारा सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। दसंवी कक्षा की छात्रा कनक कांबोज ने पांच सौ में से 493 अंक पाकर जिला मैरिट में स्थान पाया है। कनक की इस उपलब्धि पर उसके गांव संधाली में खुशी का माहौल है ओर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कनक कांबोज ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को दिया है जिनके सहयोग से वो आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुई है। कनक ने बताया कि वो आगे चलकर मैडिक़ल विषय लेकर ड़ाक्टर बनना चाहती है।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में ड़ाक्टरों के विशेष सहयोग के चलते उन्हें यह प्रेरणा मिली की वो भी आगे चलकर ड़ाक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करने का काम करेगी। इस मौके पर स्कूल के ड़ायरैक्टर प्रवीण कांबोज ने बताया कि स्कूल का परिणाम हर साल की तरह इस बार भी अव्वल रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 46 विद्यार्थियों में से 35 ने मैरिट में स्थान हासिल किया है। कनक कांबोज ने कुल 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर ब्लाक टापर बनने में सफलता हासिल की है ओर इसी प्रकार खुशी ने 97 प्रतिशत, दोकसी व लविश ने 96 प्रतिशत, साक्षी ने 95 प्रतिशत,जानवी ने 93 प्रतिशत,अंश पंजेटा ने 92 प्रतिशत, आंकाक्षा, मनिंद्र, गीतिका व माही सैनी ने 91 प्रतिशत व स्नेहा ओर मनीश ने 90 प्रतिशत अंक पाएं है। उन्होंने बताया कि स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ हर प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। प्रवीण कांबोज ने बच्चों की इस शानदार उपलब्धि के लिए स्कूल के सभी अध्यापकों व अभिभावकों का आभार जताया ओर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
