दरभंगा: बिहार की ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। काम्या ने यह फैसला अपने पिता का कारोबार संभालने के लिए लिया है। हालांकि, अभी तक पुलिस मुख्यालय ने उनके इस्तीफे को स्वीकृति नहीं दी है। मंगलवार को दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि काम्या ने सोमवार को निजी कारणों से इस्तीफा दिया था। लेकिन पुलिस मुख्यालय से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इस बीच काम्या मिश्रा ने मंगलवार को जिला क्राइम मीटिंग में भी शामिल हुईं।
काम्या के पति भी आईपीएस अधिकारी
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, काम्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और वह पिछले एक साल से पुलिस सेवा छोड़ने के बारे में सोच रही थीं। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने पर उन्होंने कुछ समय के लिए यह फैसला टाल दिया था। पिछले महीने जब उनके परिवार वाले दरभंगा आए, तो उन्होंने यह फैसला पक्का कर लिया। बता दें कि काम्या के पति अवधेश दीक्षित भी एक आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि काम्या ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।
विरासत संभालने को कठोर निर्णय
सोशल मीडिया पर काम्या ने लिखा है कि यह फैसला लेना उनके लिए बहुत मुश्किल था। उनका मन पुलिस विभाग में लग गया था। नौकरी छोड़ने पर उन्हें दुख हो रहा है, लेकिन परिवार की विरासत संभालने के लिए यह कठोर निर्णय लेना पड़ा। बता दें कि काम्या ने महज 22 साल की उम्र में साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और उन्हें 172वीं रैंक मिली थी। पहले वह पटना सचिवालय में डीएसपी के पद पर तैनात थीं। इस साल 7 मार्च को उन्हें दरभंगा की पहली महिला ग्रामीण एसपी बनाया गया था। 28 साल की उम्र में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।