करनाल काम्बोज । पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं करनाल सत्र प्रभाग के प्रशासक हरसिमरन सिंह सेठी ने शनिवार को जिला जेल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जेल परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। इस मौके पर उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ इरम हसन और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी खुशबू गोयल भी मौजूद रहीं। जिला कारागार पहुंचने पर जेल अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़ ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान बंदियों ने स्वागत गीत गाया तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
न्यायाधीश हरसिमरन सिंह सेठी ने बंदियों से जेल अवधि के दौरान रूचि अनुसार कोई न कोई काम सीख कर हुनर को बढ़ाने और आचरण को बेहतर बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यहां सीखा हुनर उन्हें जेल से बाहर जाने के बाद भी काम आएगा।
इस के बाद न्यायाधीश हरसिमरन सिंह सेठी महिला वार्ड में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और महिला बंदियों से बातचीत कर जाना कि कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए डीएलएसए से महिला वकील का दौरा कितने दिनों बाद होता है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग रूम के साथ-साथ महिला बंदियों के बने रसोई घर का दौरा किया। न्यायाधीश ने जेल परिसर में बने ब्यूटी पार्लर, फैशन स्टूडियो, क्रेच और लाइब्रेरी का दौरा कर वहां प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में बने रेडियो स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उद्योगशाला में बंदियों द्वारा तैयार किए गए सामान को देखा। पाठशाला में लाइब्रेरी और कॉस्मेटोलॉजी लैब का दौरा किया।









