जोहड़माजरा स्कूल के मुख्याध्यापक ड़ा.सुरेन्द्र दत्त शर्मा हुए सेवानिर्वित   

इन्द्री विजय काम्बोज ।।  गांव जोहड़माजरा के सरकारी स्कूल केे मुख्याध्यापक ड़ा. सुरेन्द्र दत्त शर्मा को आज सेवानिवृति पर स्कूल में विदाई पार्टी दी गई। इस अवसर पर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से खंड़ शिक्षा अधिकारी ड़ा. गुरनाम सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर सभी अध्यापकों व स्कूली बच्चों ने मुख्याध्यापक ड़ा. सुरेन्द्र दत्त शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ड़ा. सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने कहा कि लगभग 31 साल की सेवा के बाद आज वो आज सेवानिवृत होने जा रहे है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों से वो इस स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे है ओर उनका यहां का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है। यह स्कूल करनाल के अग्रणी स्कूलों में से एक है ओर हम सबने मिलकर समाज के सहयोग से लगभग पचास लाख रूपयों की लागत से यहां विकास कार्यो को करवाया है। शर्मा ने कहा कि इस दौरान कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इस स्कूल के बच्चों को मिले है जोकि हम सब का एक सराहनीय प्रयास रहा। हमारा स्कूल सौंदर्यकरण में भी अव्वल रहा ओर सरकार द्वारा हमें पुरस्कार भी मिला। ग्राम पंचायत, गांववासियों व स्कूल के अध्यापकों के सहयोग से ही हम इन सब उपलब्यिों को पाने में सफल हो सके है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे को काम करने के लिए एक प्लेटफार्म दिया है ओर यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपना प्रदर्शन कैसे करें। हमने सौ प्रतिशत कार्य करने का प्रयास किया है। मैं अपने इस सहयोग के लिए गांववासियों व स्कूल प्रशासन का आभार जताता हूं ओर उम्मीद करता हूं कि आने वाले नए लोग इस काम को आगे भी जारी रखेगें। मैं गांववासियों व बच्चों का सदा आभारी रहूंगा जिन्होंने मुझे इतना प्यार व मान सम्मान दिया। खंड़ शिक्षा अधिकारी ड़ा. गुरनाम सिंह ने कहा कि ड़ा. सुरेन्द्र दत्त शर्मा में काम करने का एक जज्बा है। लोगों व बच्चों की मदद करना इनकी विशेष रूचि रही है। हर एक कार्यक्रम में अग्रणी रहते है। उन्होंने कहा कि इनके आने से पहले जोहड़माजरा स्कूल की हालत शोचनीय थी लेकिन इनके आने के बाद स्कूल का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि ड़ा. शर्मा के पिता भी संस्कारी आदमी है जिन्होंने अपने बच्चों को उच्च संस्कार दिए। अभी ये रिटार्यट नहीं हुए है ओर समाज को इनकी जरूरत है ओर इनका समाज सेवा का काम आगे भी जारी रहेगा। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि वो इनको अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे। इस मौके पर काफी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!