लाडवा 29 नवम्बर (नरेश गर्ग): जिला परिषद वार्ड 7 एवं लाडवा हल्का जजपा प्रधान जसबीर पंजेटा ने कहा कि राजस्थान के आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम में जजपा की सभी 19 विधानसभा सीटों पर जजपा के विधायक बनेंगे।
हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा लाडवा ब्लॉक के गांव सुल्तानपुर में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों के चुनाव होंगे, जिनमें से राजस्थान राज्य में जजपा ने इस बार विधानसभा में 19 विधानसभा सीटों पर अपने प्रतिनिधियों को चुनाव लड़वाया हैं और इस बार राजस्थान के विधानसभा के चुनाव के परिणाम में सभी 19 सीटों पर जजपा के प्रतिनिधि अपनी जीत दर्ज करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में जिस भी पार्टी की सरकार बनेगी, उसमें जजपा पार्टी का अहम रोल रहने वाला है, क्योंकि जजपा पार्टी की चाबी से ही राजस्थान में किसी भी पार्टी की सरकार बनेगी। वही उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी जजपा पार्टी का दिन प्रतिदिन ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। मौके पर भूपिन्द्र खानपुर, रोहित कुमार, राकेश, मोहन एडवोकेट, टिंकू, रोहताश, कमल कुमार, जयपाल, नानूराम, राजकुमार, रमेश, रणधीर सिह, रोहित, विपिन, नितेश, अभिषेक, राजकुमार आदि उपस्थित थे।