आशिर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता
मुलाना, 1 दिसंबर (जयबीर राणा थंबड)
धीन गांव से विहार करते हुए शिवाचार्य शिष्य हिमाचल रत्न श्री जितेंद्र मुनि जी महाराज , मधुर वक्ता सेवा श्रमण श्री रचित मुनि जी महाराज, विद्याभिलाषी मधुर कंठी श्री तेजस मुनि जी महाराज आदि ठाणा-3 मुलाना शुक्रवार सुबह मुलाना पंहुचे। जहां जैन समाज ने संतो का भव्य स्वागत किया व उनका आशीर्वाद प्राप्त लिया। जैन संत मुलाना स्थित एसएस जैन स्थानक में विराजित हुए। जहां जैन संतों का आशिर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
एसएस जैन सभा प्रवक्ता श्रीपाल जैन ने बताया कि जैन संत शनिवार सुबह एसएस जैन स्थानक मुलाना से चंडीगढ़ के लिए विहार करेंगे। मौके पर सभा प्रधान अशोक जैन, राममुर्ति जैन, उमेश गोयल, मास्टर वेद प्रकाश, शंटी जैन, जगमोहन जैन, यशपाल मलिक , बुद्धू वर्मा, भूषण गोयल, नीरज जैन, छोटा जैन सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।