बराड़ा में जागृति सेवा ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, डीएसपी सुरेश कौशिक ने किया शुभारंभ

3

बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
जागृति सेवा ट्रस्ट (रजि.), बराड़ा की ओर से मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बराड़ा के डीएसपी सुरेश कौशिक ने पौधा रोपित कर की। इस अवसर पर कुल 20 पौधे रोपित किए गए।

ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी डॉ. कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह अभियान प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की।
कार्यक्रम में बराड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इनमें सुमित गोयल, जुगनू शर्मा, डॉ. राजिंदर शर्मा, चेहल सिंह, सतीश गर्ग, राकेश कौशिक, देवेंद्र राणा पिंटू,डॉ. संदीप, देवेंद्र बंसल, प्रमोद जैन, रोबिन सिंह, साहिल धीमान और संदीप कौशिक प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में डीएसपी सुरेश कौशिक को संस्था की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक व पर्यावरणीय सरोकारों से जुड़े आयोजन लगातार किए जाएंगे।