गांव मंगोली जाटान में 46वां निशुल्क हेल्थ चेकअप एवं आंखो के जांच शिविर आयोजित
बाबैन,26 नवंबर(रवि कुमार): प्रसिद्व समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग द्वारा लाडवा हल्के के गांवो में लगाए जा रहे निशुल्क हेल्थ चेकअप एवं आंखो के जांच शिविर हल्के की जनता के लिए वरदान साबित हो रहे है। कैम्पों में भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं। रविवार को गांव मंगोली जाटान के सर छोटूराम हाई स्कूल में 46वां निशुल्क हेल्थ चेकअप एवं आंखो के जांच शिविर लगाया गया। जिसका समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि स्वस्थ बनेगा हल्का लाडवा अभियान के तहत हल्के में स्वास्थ्य कैम्प लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों में बीमारियों के प्रति जागरुकता पैदा हो और वे कम बीमार पड़े। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है क्योंकि स्वास्थ्य के बिना व्यक्ति का जीवन व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि वे यह कार्य निरंतर जारी रहेंगे और जनता की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगें। वहीं स्कूल प्राचार्य सुदर्शन कौर ने कहा कि जब समाजसेवी संदीप गर्ग हल्के की जनता के लिए इतने कार्य कर रहे हैं तो हमारा भी कुछ फर्ज बनता है कि हम भी सेवा में अपनी कुछ भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि कैम्प और रसोई जैसे कार्य समाज व जनहित के कार्य है, इससे बड़ा कार्य कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अब संदीप गर्ग द्वारा अब कैम्पों के साथ दोपहर के भोजन को भी जोड़ दिया है जो बड़ा ही नेक कार्य है। समाज के लोगों को ऐसे व्यक्ति को आगे लेकर आना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए। वहीं कैम्प में 317 लोगों के स्वास्थ्य व आंखो की जांच की गई और 166 लोगों को नि:शुल्क चश्में व दवाइयां वितरित की गई। 13 लोगों के आंखों के ऑपरेशन भी करवाए जाएंगे। मौके पर प्राचार्या सुदर्शन कौर, कोच कविता, अजैब सिंह, निरंजन सिंह, प्रेम चंद, राजबीर सिंह, सरपंच नीलम, जगदीप शर्मा, जंगशेर सिंह, हाकाम सिंह, रमेश चंद, श्रवण सिंह, गुरदीप सिंह, बलदेव सिंह, विहान, सीमा रानी, दर्शनी, बबली, राजबाला, सुरेश, नीतू, सविता, सुलोचना, निर्मला, अंगूरी देवी, महिंद्रो देवी, सतबीर सिंह, माम सिंह, मलकीत, जगन नाथ, रियांश, कमला देवी, सुनीता, किरण आदि मौजूद रहे।