प्रदेश का विकास जारी रखने के लिए हैट्रिक लगानी जरूरी-कश्यप

इन्द्री  विजय काम्बोज ||
इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने कहा कि भाजपा के दस साल के कार्यकाल में ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। इससे पहले की सरकारों ने तो केवल अपना ही विकास किया ओर प्रदेश की ओर नहीं देखा। भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप अपने चुनावी दौरों के दौरान आज हल्के के कमालपुर रोड़ान, दरड़ , उचाना, टीकरी, टपराना, मंगलपुर, वजीदपुर इत्यादि गांवों का दौरा कर कमल के निशान के सामने वाला बटन दबाने की अपील की। गांवों में पहुंचनें पर पूर्व विधायक का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कई गांवों में विधायक को लड्डूओं से तोला भी गया। इस मौके पर गांववासियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कश्यप ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का विकास इसी प्रकार ही बढ़ता रहे तो इसके लिए आप सब को भाजपा की हैट्रिक लगाने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद ही प्रदेश व देश का स्वाभिमान विदेशों में बढ़ा है जिसका सारा श्रेय पार्टी की नीतियों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व को जाता है। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश की स्थिति काफी खराब थी। प्रदेश में गुड़ागर्दी का बोलबाला रहा ओर कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाता था लेकिन भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश में शांति का माहौल बना ओर आज देर रात तक महिलाएं अपने कामों के लिए बाहर आ जा सकती है। प्रदेश में माहौल पूर्ण शांतिपूर्ण है। कांग्रेस के राज में नौकरियां बेची जाती थी लेकिन भाजपा के राज में बिना खर्ची व बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई जिसके चलते एक गरीब घर का बच्चा भी अधिकारी लगा। इसी प्रकार बिजली की कमी को दूर किया गया ओर 18 -18 घंटे बिजली दी गई। उन्होंने कहा कि विकास भी भाजपा के राज में ही हुआ। प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछाया गया जिससे यातायात सुगम हुआ, नई परियोजनाओं को शुरू किया गया, हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई ताकि प्रदेश खुशहाल बन सके। यदि आप इन सभी योजनाओं व सुविधाओं को चालू रखना चाहते है तो तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करे। तीसरी बार सरकार बनने पर पहले की तरह से ही सभी सुविधाएं जनता को मिलेगी ओर प्रदेश का विकास होगा। कश्यप ने गांववासियों से पांच अक्तूबर को कमल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर जिताने की अपील की ओर कहा कि आप के विश्वास को कायम रखते हुए इन्द्री हल्के का बिना किसी भेदभाव के विकास होगा। इस मौके पर सभी गांववासियों ने पूर्व विधायक रामकुमार कश्यप को जिताने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भाजपा के कई अन्य नेताओं ने भी कमल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!