21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर : डीसी
करनाल विजय काम्बोज|। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि आगामी 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य ढंग से मनाने के लिए प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी कार्यों को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। जिला मुख्यालय व ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानोंं के बच्चों, खिलाडिय़ों, महिलाओं तथा पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
उपायुक्त ने चंडीगढ़ से आयोजित वीसी में आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रबंध को लेकर समीक्षा के दौरान जानकारी दी। वीसी में सुधीर राजपाल ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य ढंग से एक उत्सव के रूप में मनाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागेदारी सुनिश्चित की जाए विशेषकर युवाओं और महिलाओं को जोड़ा जाए ताकि योग दिवस एक जन आंदोलन का रूप ले सके और हरियाणा प्रदेश में आयोजित होने वाले योग दिवस के कार्यक्रमों की गूंज भारत देश में ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में जाए। उन्होंने कहा कि योग दिवस को एक दिन तक सीमित न किया जाए बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए आम जनता को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मुख्यालय द्वारा जल्द ही जिलों को बजट अलॉट कर दिया जाएगा ताकि उन्हें व्यवस्था प्रबंधन में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

वीसी में आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और जिला प्रशासन व आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं विशेषतौर से ट्रेनिंग प्रोटोकॉल कार्यक्रम। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद ही प्रशिक्षकों द्वारा बेहतरीन तरीके से शिक्षण संस्थाओं के बच्चों को योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीआईपीआरओ के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का मीडिया के सभी प्लेटफार्मां द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाएं। वीसी में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य मौजूद रहे और उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुरूक्षेत्र जिला में मनाया जाएगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए वहीं जिला मुख्यालय पर करीब आठ हजार तथा ब्लॉक स्तर पर दो हजार योग प्रेमियों को शामिल किया जाए।
वीसी के बाद उपायुक्त उत्तम सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर मैट, पानी, बिजली, अल्पाहार, स्वास्थ्य सेवा, अग्रिशामक यंत्रों आदि का प्रबंध करने और एक-दूसरे के साथ तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को अनाज मंडी में मनाया जाएगा। इससे पहले 20 जून को योग-मैराथन और पायलट रिहर्सल आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम सुबह 7 से 8 बजे के बीच आयोजित किया जायेगा। इसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा योग संस्थाओं से जुड़े सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था योजनाबद्ध तरीके से करें और सभी के लिए अस्थाई शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ वीआईपी के लिये अलग से शौचालयों का इंतजाम होना चाहिये। पीने के पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि 20 जून को पायलट रिहर्सल अनाज मंडी में सुबह 7 से 8 और योग मैराथन का सुबह 6 बजे एनडीआरआई चौक पर आयोजन किया जाएगा जोकि गीता द्वार से होते हुए एनडीआरआई चौक पर वापिस पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए डीआईपीआरओ को निर्देश दिए की कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए तथा डीआईपीआरओ को यह भी कहा कि सांउड सिस्टम भी कार्यक्रम में लगवाना सुनिश्चित करेंगें।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सतपाल ने योग दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई से 28 मई तक अटल पार्क सेक्टर-8 के योग शैड में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग इन्स्ट्रक्टर व योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा पीटीआई, शारीरिक शिक्षा व डीपीआई को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी तथा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सभी स्कूलों में योग कराने संबंधी उपयुक्त स्थानों का चयन करेंगे, इन स्थानों पर योग विशेषज्ञों, आयुष योग सहायकों, योग इन्स्ट्रक्टर व योग समितियों के योग शिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार 12 जून से 14 जून तक खंड स्तर पर कर्मचारियों-अधिकारियों, पंच-सरपंचों आदि को योग प्रोटोकोल की ट्रेनिंग योग संस्थाओं के प्रशिक्षकों और आयुर्वेद विभाग के योग सहायकों द्वारा दी जायेगी। इसके बाद 16 जून से 18 जून तक जिला स्तर पर फव्वारा चौक में दी जाने वाली ट्रेनिंग में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा तथा 20 जून को पायलट रिहर्सल व योग मैराथन का आयोजन होगा और 21 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन होगा। इसी दिन प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक योग पर सेमिनार एवं वर्कशाप का आयोजन होगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, आरटीए विजय देशवाल, जीएम रोडवेज कुलदीप, सीटीएम मोनिका शर्मा, कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ नीलम वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ अनिता जून, खेल विभाग, पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।