लाडवा ( गर्ग): लाडवा के सहारा इंटरनेशनल स्कूल मेंं दो दिवसीय इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता और वाटर गेम्स करवाई गई। जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया।
स्कूल की उप प्रधानाचार्या रितु गोगिया ने बताया कि पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए बैलेंस द बॉल, कलेक्ट द कोन, और पासिंग द बॉल जैसे वाटर गेम्स का आयोजन किया गया। चौथी कक्षा से ऊपर के छात्रों के लिए तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार की रेस और वाटर गेम्स शामिल किये गए। प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट व मेडल दिए गए। वहीं स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल व गीतिका अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों के आत्मविश्वास और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने आगे बताया कि सहारा इंटरनेशनल स्कूल छात्रों की प्रतिभा को संवारने और उन्हें नई ऊँचाइयाँ छूने के अवसर प्रदान करने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। वहीं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।