इन्द्री विजय काम्बोज
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों ,महिला प्रकोष्ठ एवं एनसीसी के द्वारा विकसित भारत कैंपेन 2047 के अंतर्गत एक व्याख्यान एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विकास अत्री की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रोफेसर डिंपल ने किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को विकसित भारत 2047 के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं जो कि हमें देश के नागरिक होने के नाते कुछ सुविधाएं प्रदान करती हैं और इन सुविधाओं का पता न होने के कारण हम इनका भरपूर लाभ नहीं उठा पाते हैं तो उन्होंने ऐसी कई सुविधाओं के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। एनसीसी प्रभारी डॉक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि माई जीओवी ऐप में हम सारी ही योजनाओं के बारे में जागरूक हो सकते हैं और दूसरों को भी हम इसके बारे में जागरूक कर सकते हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वंदना सैनी ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डिंपल ने प्रेरित किया कि सरकार द्वारा जारी की गई इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में स्वयंसेवक कैसे अपने भागीदारी निभा सकते हैं। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ मीनाक्षी ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं के बारे में जागरूक किया और डॉक्टर प्रदीप भारती ने विद्यार्थियों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि कैसे हम अपने भारत को विकासशील से विकसित की ओर अग्रसर कर सकते हैं और उसे एक विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अपने सुदृढ़ संस्कृति को बनाए रखना है और इसके साथ हमें अपना आर्थिक, सामाजिक प्रगति की ओर अग्रसर होना है। इस मौके पर प्रोफेसर राजकुमार( इतिहास विभाग), प्रोफेसर सविता रानी, प्रोफेसर अनीता ,प्रोफेसर अनिल कुमारी, प्रोफेसर नवीन कुमार और महाविद्यालय का नॉन टीचिंग विभाग भी उपस्थित रहा।