INDRI में बदरपुर में पत्नी पर जानलेवा हमला:पति ने हथैड़े से किया उंगलियों पर वार, 12 साल पहले हुई थी शादी

हरियाणा में करनाल के गांव बदरपुर में पति ने पत्नी की उंगलियों पर हथौड़े से वार कर दिया। पति अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के बहाने घर से बाहर लेकर आया था। हथौड़ा बाइक की बैग में छिपा लिया था। जब वह वापिस लौट रहे थे तो रास्ते में बाइक रोकी और पति पेशाब करने के लिए एक तरफ खड़ा हो गया और पत्नी वही पर सड़क किनारे बैठ गई।

तभी पीछे से पति ने हथौड़े से वार कर दिया और बोला आज तुझे खत्म कर दूंगा। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। मेडिकल करवाने के बाद मामले की शिकायत इन्द्री थाना पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

12 साल पहले हुई थी शादी

बदरपुर निवासी उषा की शादी 12 साल पहले सचिन के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। शिकायतकर्ता पत्नी का आरोप है कि उसका पति ससुराल वालों के बहकावे में आता है और उसके साथ मारपीट करता है। यह मारपीट का सिलसिला कई सालों से चला आ रहा है। पंचायतें भी हुई, लेकिन उसके बाद भी ससुराल वाले नहीं सुधरे। वह अपना घर बसाना चाहती थी इसलिए जुल्म सहती रही। उसका पति घर पर शराब पीकर आता तो सास व ससुर उसे उकसाते कि अपनी पत्नी को जान से मार दें।

दवाई दिलवा कर लाता हूं

शिकायतकर्ता पत्नी ने बताया कि 13 मार्च की सुबह के मेरा पति कहने लगा कि आज मैं तुम्हे अच्छी तरह दवाई दिलवा कर लाता हुं और उसने मेरे देखते देखते घर से हथोडा उठाकर बाईक के थेले मे रख लिया और मुझे दवाई दिलवाने के लिए इन्द्री लेकर चला गया और जब हम दवाई लेकर वापिस आ रहे थे तो रास्ते में गांव नन्हेडा में स्टेडियम के पास बाइक रोक कर बाथरूम करने के बहाने बाईक रोकी और बाथरूम करने चला गया और मैं मुंह घुमा कर बैठ गई।

मेरे पति ने मेरे हाथ की उंगलियों पर हथौड़ा मारा और कहने लगा आज तुझे खत्म कर दूंगा। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और मैं बेहोश हो गई। लोगों ने ही मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। इन्द्री थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी गीता ने बताया कि महिला ने अपने पति पर मारपीट के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!