इन्द्री के विधायक ने अमर ज्योति स्कूल कलरी जागीर के बच्चों को किया सम्मानित

इन्द्री विजय काम्बोज
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर इन्द्री अनाज मंड़ी में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने गांव कलरी जागीर स्थित अमर ज्योति सी.सै.स्कूल के बच्चों को स मानित किया। स्कूली बच्चों ने विधायक द्वारा मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के दौरान बंैड़ बजाकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया था। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के ड़ायरैक्टर प्रवीण कांबोज ने बताया कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इन्द्री अनाज मंड़ी में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंं हमारे स्कूल के 40 बच्चों के बैंड़ ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी है। बच्चों की इस उपलब्धि पर इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप व एसड़ीएम अशोक कुमार ने बच्चों को सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि ब‘चों की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है।

प्रवीण कांबोज ने बताया कि हमारे स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को हर प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलों व योगा इत्यादि विषयों में भी पारंगत करने का काम किया जाता है ताकि ब‘चों का सर्वागींण विकास हो सके। स्कूल में आधुनिक प्रयोगशालाओं के माध्यम से बच्चों को तकनीकी शिक्षा दी जाती है ताकि भविष्य में जिस किसी भी क्षेत्र में बच्चों अपना भविष्य बनाना चाहे बना सकते है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को संस्कारी शिक्षा दी जाती है ताकि बच्चें अपने आदर्शो को ना भूले ओर आगे चलकर अपने देश, समाज व परिवार का नाम रोशन कर सके। इस बैंड़ ग्रुप में हरमन, खुशप्रीत, तेजिन्द्र, मंयक, कार्तिक, नैतिक, मंयक, कुणाल, अभिनव, वंश, अमृत, गरिमा, समीक्षा, गरिमा, जयश्री, तमन्ना, अनामिका, साइना, माहवीश, सुहाना, तान्या, जगजोत, सूर्या, शिवम, रोहिन, उमेश, मनिदर, अर्पित, अरमानजोत, मंयक, मंयक, दिव्या, लवप्रीत, मिराल, वंशिका, पर्व, एंकाश, तनीष, अयुष व मितेश ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!