भारतीय संविधान सर्वश्रेष्ठ संविधान : सूरजभान कटारिया

शाहाबाद मारकंडा, 5 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सूरजभान कटारिया ने कहा है कि आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसित हो रहा है। कटारिया ने जलेबी पुल स्थित गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में गुरु रविदास अमर ज्योति जागरण मिशन द्वारा आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचयिता है और यह भारतीय संविधान सर्वश्रेष्ठ संविधान है समय-समय पर अनेक देशों ने भारतीय संविधान का लोहा माना है और उससे प्रेरणा ली है। संविधान दिवस पर मुख्य प्रवचन करने के लिए विशेष रूप से पंजाब से गुरु रविदास साधु संप्रदाय समिति के प्रधान संत निर्मल दास महाराज ने जहां गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके जीवन सफल बनाना चाहिए। संत निर्मल दास  ने डा. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर गुरु रविदास अमर ज्योति जागरण मिशन के प्रधान सुखबीर सिंहा और ढगाली गांव के पूर्व सरपंच रोशन लाल के द्वारा संत निर्मल दास, संतोष, सूरजभान कटारिया, ज्ञानी सज्जन सिंह सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संस्था के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु रविदास समाज कल्याण सभा एवं धर्मशाला के प्रधान सूरजभान नरवाल, सचिव ओम प्रकाश, कांग्रेस नेता बाबूराम तुषार लुखी, जीतराम शेर, चमन लाल, रामकुमार ढगाली, सतीश दास हांबड़ी, जोगिंद्रो देवी, रामस्वरूप दांडे, मोहित, मांगेराम धरौली, सुरेश ठाल, किशन कुमार कलेरा तथा तरसेम सहित गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!