करनाल विजय काम्बोज । विशिष्ट सेवा मेडल मुख्यालय भर्ती क्षेत्र अम्बाला के अपर महानिदेशक (भर्ती) मेजर जनरल के.पी. सिंह ने मंगलवार को गवर्नमेंट हाई स्कूल, सालवान का दौरा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने युवा छात्रों को ऑफिसर स्कीम के तहत भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के साथ-साथ अपने शारीरिक क्षमता को बनाए रखने के लिए जागरुक किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना वीरता और साहस का पर्याय है। भारतीय सेना की बेजोड़ गुणवता राष्ट्र की सेवा करने के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास का भी अवसर देती है। उन्होंने बताया कि युवा सेना में अग्निवीर योजना में शामिल होने के साथ-साथ भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में भी देश की सेवा कर सकते हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने बेटियों को भी भारतीय सेना में अग्निवीर मिलिट्री पुलिस तथा अधिकारी के रूप में शामिल होने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर करीब 300 से अधिक विद्यार्थी व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।
बता दें कि अपर महानिदेशक (भर्ती) मेजर जनरल के.पी. सिंह का पैतृक गांव सालवन ही है। उन्होंने यहीं के राजकीय स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा ली थी। इसके बाद वह सेना में भर्ती हुए और अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दी।