सभी विभागों को सौंपी गई समारोह से सम्बंधित डयुटियां, अनाजमंडी के प्रांगण में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री || उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि भारत का स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उपमंडल पिहोवा में 78वां स्वतत्रंता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। वे मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने सभी विभागों के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपमंडल पिहोवा में स्वतत्रंता दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह पिहोवा की अनाजमंडी के प्रांगण में मनाया जाएगा तथा कार्यक्रम की फाईनल रिहर्सल 13 अगस्त को अनाजमंडी पिहोवा में ही की जाएगी। उन्होंने नगरपालिका सचिव को निर्देश दिए कि बरसात का मौसम होने के कारण सभी प्रकार की सुविधाएं अनाजमंडी में उपलब्ध होनी चाहिए। अनाजमंडी पिहोवा में साफ-सफाई तथा स्टेज की सजावट का कार्य नगरपालिका सचिव करवाएंगे। उन्होंने खंड शिक्षा विभाग को आदेश दिए कि वे सभी स्कूलों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत करने वाले राष्टï्र भक्ति गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने वाली अच्छी टीमों का चयन करें। सभी स्कूलों में से स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए टीमों का चयन किया जाएगा, जो कार्यक्रम में अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक मुक्त स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिपेंडेंस डे को ग्रीन इंडिपेंडेंस डे के रूप में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में शहर का सौंदर्यकरण किया जाए। उन्होंने सीडीपीओ विभाग को रंगोली, पुलिस विभाग को बेरीकेटिंग, यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस तथा दवाईयों की व्यवस्था, टैंटेज सहित सभी विभागों को अपने विभागों से सम्बंधित व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पूरी करने बारे कहा। उन्होंने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए कहा कि कार्यक्रम अनाज मंडी के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा, परंतु यदि बरसात आती है तो यह कार्यक्रम अनाजमंडी की शैड के नीचे आयोजित किया जाएगा। इसलिए अधिकारी दोनों जगहों पर सभी तैयारियां दुरुस्त रखें। उन्होंने सभी विभागों को आदेश दिए कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लें ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर डीएसपी निर्मल सिंह, तहसीलदार पूनम सोंलकी, नगरपालिका सचिव मोहनलाल, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।