शाहाबाद मारकंडा,13 दिसम्बर (सुरजीत शिवालिक): नगर में बढ़ते नशे व अपराध पर समाजसेवी उमेश गर्ग ने कहा कि कि अगर इस पर जल्द ही काबू नहीं पाया गया तो परिणाम इससे भी ज्यादा भयानक होंगे। उमेश गर्ग ने कहा कि शासन व प्रशासन को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने कहा कि नशे की गिरफ्त में केवल युवा ही नहीं बच्चे भी आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि नगर में चल रहे नशे के कारोबार को न रोक पाना शासन व प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। प्रदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा इतने वर्षों में कोई भी बड़ा नशा तस्कर या कारोबारी नहीं पकड़ा गया हैं। जब बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएगें तभी इस पर रोक लग सकती है। समाजसेवी पवन गुप्ता ने कहा कि नगर में नशे के कारण चोरियां व लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिस कारण लोग अपने घरों में ताले लगाने से और महिलाएं बाजारों में खरीदारी करने से डर रही है। उन्होंने कहा कि नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा चोरी जैसे अपराध करने लगे हैं। गुल्लू वर्मा ने कहा कि हालांकि शासन व प्रशासन इन वारदातों को रोकने के प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। सभी ने मांग की है कि नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाई जाए और नगर में दिन व रात दोनों समय की गश्त बढ़ाई जाए।