बाबैन,13 मार्च (रवि कुमार): बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बाबैन क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। इसी के चलते ग्राम पंचायत बीड़ कालवा में ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप सैनी की अध्यक्षता में इक_े होकर मिठाई बंाटकर ओर पटाखे बजाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर कुलदीप सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सैनी समाज में हर्ष का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी एक स्वच्छ छवि के राजनेता है ओर उनकी अगुवाई में प्रदेश दिनरात चौगुनी उन्नति करेगा। कुलदीप सैनी ने कहा कि हरियाणा में पहली बार ओबीसी समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए समाज के युवा राजनेता को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है। यह पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह ओर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की दसों सीटों पर कमल का फुल खिलाया जाएगा।