बाबैन, 28 नवंबर (रवि कुमार): ब्लाक समिति के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि मेरी हमेशा सोच हर वर्ग के लोगो का भला करने की रही है। उन्होंने कहा है कि मेरा राजनीति में आने का मुख्य लक्ष्य राजनीति के माध्यम से जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा व भला करवाना है। चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा गांव बीड़ कालवा में आल इंडिया अबेडकर महासभा कुरूक्षेत्र के जिला प्रधान राजेश कुमार ने कांग्रेस छोडक़र विक्रम चीमा का समर्थन दिया। इसके उपंरात गांव बीड़ कालवा में चयेरमैन विक्रम चीमा पत्रकारों से बाचीत कर रहे थे। विक्रमजीत चीमा ने कहा कि पिछले कई दिनों से लाडवा हल्के में युवाओं का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होनें कहा कि लाडवा हल्के में लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि हलका लाडवा से बेराजगारी खत्म कर खास कर हलका लाडवा की लड़कियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाना उनका एक मुख्य लक्ष्य भी है, ताकि महिलाएं अपने ऊपर ही निर्भर रहकर अपना गुजारा कर सकें। चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने लाडवा की जनता से आह्वान किया है यदि हल्का लाडवा की जनता उन्हें अपना भरपूर सहयोग व समर्थन देकर उनके हाथ मजबूत किए तो वे हलका लाडवा की बिगडी तस्वीर को सही करने का काम करेगें । उन्होंने कहा है कि हलका लाडवा के लिए जो कोई नहीं कर पाया में उस कार्य को करके दिखाऊंगा। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के में एक बहुत बड़े बदलाव की जरूरत है इस बदलाव के लिए उन्हें हलका लाडवा की जनता के भी विशेष सहयोग की जरूरत है। चेयरमैन विक्रम चीमा ने कहा कि लाडवा हल्के के युवाओं को शिक्षा के प्रति बढ़वा देना है और लाडवा हल्के को शिक्षा का हब बनाना है।