समाजसेवी संदीप गर्ग ने दीपावली को लेकर लोगों को पटाखे रहित दिवाली मनाने की अपील की
बाबैन,8 नवंबर(रवि कुमार): लाडवा हल्के के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने आने वाली दीपावली को लेकर लोगों को पटाखे रहित दिवाली मनाने के लिए अपील की। समाजसेवी संदीप गर्ग बुधवार को गांव बीड कालवा में ग्रामीणों से मिले। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार इस समय जिस प्रकार से प्रदूषण फैल रहा है उसको देखते हुए दिन-रात लोगों को जागरूक करने के लिए लगी हुई है और हरियाणा के कई जिलों में तो स्कूलों में अवकाश भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो इस बार दीपावली पर्व आ रहा है। प्रदूषण को देखते हुए हम सभी को पटाखे रहित दिवाली माननी चाहिए। जिस समय हम लोग पटाखे चलाते हैं उनसे जो धुंआ निकलता है उसे बहुत अधिक प्रदूषण फैलता है। जो सभी के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस बार दीपावली पर जितना हो सके पटाखों से दूरी बनाकर रखें और पटाखे रहित दिवाली मनाए। वहीं उन्होंने लाडवा हल्के लोगों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई भी दी। मौके पर प्रवीण, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, अशोक, बब्लू राम, तुषार, रिन्कू राम, संदीप कुमार, राजेश कुमार, कर्मजीत, निर्मल सिंह, कर्म चंद आदि मौजूद थे।