पिहोवा,इस्माईलाबाद, 12अगस्त(यज्ञदत्त शास्त्री): अनिल कुमार डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सीबीएसई द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन हैप्पी क्लासरूम विषय रहा जिस पर चर्चा की गई। जिसके रिसोर्स पर्सन पूजा शर्मा ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र और संदीप कुमार नीलम यूनिवर्सिटी से रहे। विभिन्न स्कूलों के सभी अध्यापकों को अपने कक्षा कक्ष को कैसे खुशहाल बनाने के लिए नए-नए तरीके व नई तकनीकों से अवगत कराया। दूसरे दिन रिसोर्स पर्सन (मुख्य वक्ता) इशू शर्मा प्रधानाचार्य एसआर दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला और श्वेता गुप्ता पीजीटी हिंदी मिलेनियम स्कूल चीका रही। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मूल्य आधारित शिक्षा और शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण विधियों और तकनीकों से अवगत कराना रहा। इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने कहा कि सीबीएसई. द्वारा आयोजित इन कार्यशालाओं से सभी अध्यापकों को अपने शिक्षण को उत्कृष्ट बनाने का एक अच्छा अवसर है। जहां वे अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ा सकते है और विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से शिक्षित करने के लिए नवीनतम तकनीकों को सीख सकते है।









