आधुनिक युग में कंप्यूटर कोर्स रोजगार के साथ कौशल में वृद्धि और व्यक्तिगत विकास में सहायक : डिंपल राणा

20

बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)। कंप्यूटर कोर्स आज आधुनिक युग की बहुत जबरदस्त मांग है, जिसकी रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के साथ कौशल में वृद्धि और व्यक्तिगत विकास में भी सहायक हैं। यह शब्द बराड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं जिला लोक संपर्क शिकायत समिति के सदस्य डिंपल राणा ने कहे। वे आज महादेव एजुकेशन एकैडमी के अंतर्गत कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को संबोधित कर रहे थे। एकैडमी द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण कर रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में डिंपल राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि दीपक पुंडीर भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण लाभार्थी राजन जोशी, विशु कुमार, नीतिन कुमार, हंसिका, पायल, कुशल, भुपेंद्र, गगनदीप सिंह, शिवांशी आदि को प्रमाण पत्र देते हुए डिंपल राणा ने सभी को उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं देते हुए कहा कि आजकल कंप्यूटर का ज्ञान लगभग हर क्षेत्र में आवश्यक है, इसलिए कंप्यूटर कोर्स करने से आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर कोर्स द्वारा रोजगार के अवसर, कौशल में वृद्धि, व्यक्तिगत विकास, आत्मविश्वास में वृद्धि, होती है और साथ ही ओनलाइन के द्वारा आप दूर बैठे भी नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, व्यापार आदि कार्य भी कर सकते हैं।
महादेव एजुकेशन एकैडमी की संचालिका मोनिका देवी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिसके द्वारा डिजिटल साक्षरता, बेसिक कंप्यूटर कोर्स, एडवांस कंप्यूटर कोर्स, विशिष्ट एवं प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स प्राप्त कर लाभार्थी अपना खुद को प्रतिस्पर्धा युग में सक्षम बना सके।