लाडवा ( गर्ग): धान की खरीद सुचारू रूप से न होने के कारण आज लाडवा मण्डी की चारों एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों की आपात मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में बातचीत करते हुए मण्डी प्रधानों ने एक स्वर में सरकार की खरीद पालिसी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि एक ओर किसान के ऊपर मौसम की मार पड़ रही है और दूसरी ओर मण्डी में धान की बेक़द्री हो रही है।
मण्डी प्रधान बिमलेश गर्ग ने कहा कि धान में नमी की निर्धारित मात्रा का माल एजेंसियों ने खरीदा जरुर है लेकिन चुनिंदा ढेरियाँ ही खरीदी गई हैं। खरीद के बाद माल का उठान नहीं हुआ।ऐसे में मण्डी में जाम की स्थिति बन गई है। दूसरी एसोसिएशन के प्रधान अवतार सिंह सेखों ने कहा कि किसान की फसल की बेक़द्री हो रही है।एक ओर सी एम सिटी के दावे हो रहे हैं और किसान की कोई सुनवाई नहीं है।ये हाल चुनावों के समय का है।यदि बाद में ऐसी स्थिति बनी,तो कोई नहीं सुनेगा, तो कैसे सी एम सिटी का दावा साकार होगा?उन्होंने कहा कि राइस मिलर्स थोड़ा बहुत नरमी वाला धान भी ख़रीद लेते हैं।जबकि सरकारी एजेंसी ऐसा नहीं कर सकती।हरियाणा मण्डी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विकास सिंघल ने सरकार से गुज़ारिश करते हुए कहा कि सरकार जल्द राइस मिलर्स की माँगों को सुलझा कर धान खरीद सुचारू करे।मण्डी प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि यदि शीघ्र ही खरीद की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान और आढ़ती सड़कों पर प्रदर्शन को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस मौके पर लाडवा मण्डी की चारों एसोसिएशन के प्रधानों के साथ आढ़ती सोहन लाल,रघुनाथ सैनी,जय राम सैनी,देवीदयाल शर्मा,मुकेश काम्बोज,साहब सिंह काम्बोज,बलदेव राठी,नवनीत कुमार,सुरेश मंढान,बलवंत सिंह,राहुल कुमार,अजय गर्ग,रंजीव कपूर,अंग्रेज सिंह पंजेटा और प्रेम काम्बोज सहित काफ़ी आढ़ती मौजूद थे।