किसानों की धान पूरे रेट एसपी पर बिकवाने का काम न किया तो किसान संगठन द्वारा लिया जाएगा कोई कड़ा निर्णय: बलजीत भारतीय किसान मजदूर संगठन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लाडवा (नरेश गर्ग): भारतीय किसान मजदूर संगठन की एक बैठक शहर के शिवाला रामकुण्डी में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह जैनपुर ने की। जिसमें धान की खरीद को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं लाडवा एसडीएम कार्यालय में जाकर तहसीलदार नवम धानिया को ज्ञापन भी सौंपा गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा कि चार दिन पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा अनाजमंडी में किसानों व व्यापारियों से मिलने के लिए आए थे और धान से संबंधित आढ़तियों व राइस मिलो के मालिकों सहित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश देकर गए थे कि धान की खरीद सरकार के मापदंडों के अनुसार सुचारू रूप से एसपी पर की जाए, जो आढ़ती, राइस मिल मालिक व अधिकारी नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसके बावजूद भी मंडी में धान 150 रुपए से 200 रुपए प्रति क्विंटल कम में बिक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राइस मिल मालिक का कहना है कि 17 नमी की धान जो सरकार द्वारा पास है, हमें एसपी पर वारा नहीं खाती है, इसलिए हम पूरे रेट में नहीं खरीद सकते। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियां भी ठीक प्रकार से खरीद नहीं कर रही है, जो धान बिक भी जाती है, अनाजमंडी से उसका उठान भी नहीं हो रहा है।जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान अपनी धान एसपी से कम किसी भी कीमत पर नहीं बेचना चाहता है, इसलिए सरकार से अनुरोध है कि किसानों की धान सही तरीके से सुविधा अनुसार पूरे रेट एसपी पर बिकवाने का काम करें, अन्यथा अगले एक-दो दिन में सभी किसान संगठन कोई कड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। मौके पर ब्लॉक प्रधान गुरमीत सिंह, रामचंद्र सैनी, राजकुमार, महेश चंद, शैलेंद्र कुमार, विकास कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!