इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो वह इसी तरह देश का नाम रोशन करती रहेगी : मधु कुमारी

47
ओलिम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक भारत की झौली में डालना ही मेरा टारगेट
उज्वेकिस्तान में हुई वल्र्ड कप किक  बाक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल लेकर लौटी इंटरनैशनल किक बाक्सिंग खिलाड़ी मधु कुमारी का स्वागत
उज्वेकिस्तानमें हुई सीनियर वल्र्ड कप किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था मधु ने ,
करनाल विजय काम्बोज ||  उज्वेकिस्तान में हुई वल्र्ड कप किक  बाक्सिंग चैम्पियनशिप में पचास किलो बर्ग में गोल्ड मेडल लेकर लौटी इंटरनैशनल किक बाक्सिंग खिलाड़ी मधु कुमारी का करनाल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। करनाल के तरावड़ी में इब्रो इंडिया के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मधु ने कहा कि जब तक उसको सहयता मिलती रहेगी वह भारत का नाम इसी तरह रोशन करती रहेगी। विश्व में पहली बरीयता प्राप्त महिला किक बाक्सर मधसु अब तक बीस स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। चार साल की यात्रा में उसने जूनियर बर्ग में वल्र्ड चम्पियन शिप में कांस्यपदक जीत कर देश का नाम रोशन किया।  पिछले दिनों उज्वेकिस्तान में वल्र्ड कप किक  बाक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। इसमें 102 देशों के 2200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। भारत से 25 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उसका अब एशिया कप के लिए चयन हुआ हैं। उसने कहा कि उसकी निगाह ओलिम्पिक खेलों पर हैं। वह भारत के लिए पदक लेकर आएगी। मधु को पिछले दिनों पुर्तगाल जाने में इब्रो इंडिया ने अतुलनीय मद की थीं। उसके बाद आज इब्रो के करनाल स्थित प्लांट में उसका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से एच आर हेड यशपाल सिंह तथा डायरेक्टर किशन धवन मौजूद थे। इब्रो इंडिया की तरफ से मधु तथा उसके कौच जसवंत का स्वागत इबो प्रबंधन ने किया।  इस अवसर पर यूनिट हैड श्रवड़, एचआर, यशपाल, प्रोडक्शन हैड राजीव भाटिया, विनोद भाटिया, अपूर्वा, संजय शर्म सोहानी टुटेजा, हरिओम, प्रीति ने किया। उन्होंने पगड़ी और शाल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर एच.आर हेड यशपाल ने हिा कि इब्रेा इंडिया समाज के प्रति अपने दायित्वों को बखूबी से निभा रही हैं।  महिला खिलाडय़ों को प्रोत्साहन दे रही हैं। वह बेटी बचाओ बेटी खिलाओ और पढ़ाओ के अभियानको आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि किक बाक्सिंग खिलाड़ी मधु को पुर्तगाल में होने वाली वल्र्ड चैम्पियन श्ंिाप में भाग लेने के लिए जाने में इब्रो इडिया ने बड़ी मदद की। वह उसे स्वर्ण पदक लाने पर बधाई देते हैं। उसके बाद भी वह मधु की यथोचित मदद करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढाओ के रहते कल्पना चावला एवार्ड का कार्यक्रम शुरू किया। इसके तहत प्रदेश की मेधावी बेटियों को आर्थिक मदद देते हैं । इसके अलाव उन्होंने कोविड के दौरान इब्रो की तरफ से कल्पना चावला मैडीकल कालेज को आक्सीजन प्लांट लगा कर दिया था। उन्होंने बतायाकि समाज हित में इब्रो इडिया सबसे आगे रहती है। इस अवसर पर महिला खिलाड़ी मधु ने इब्रो प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि वह देश को निराश नहीं करेगी। उसका टारगेट भारत को ओििल्म्पक खेलों में गोल्ड दिलाना हैं।उसने बताया कि वह देश के लोगों की अपेक्षा पर खरा उतरने के लिए मेहनत करेगी। इस अवसर पर इंटरनैशनल किक बाक्सिंग कौच जसवंत सिंह ने कहा कि नवोदितज खिलाडियों को सहारा देने की जरूरत है। मधु को यदि पर्याप्त सहायता मिली तो वह देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि वह इब्रो इंडिया के आभारी हैं। खास तौर पर यशपाल के जिन्होंने खिलाडिय़ों की मदद की। इस अवसर पर यूनिट हैड श्रभ्वड़, एचआर, यशपाल, प्रोडक्शन हैड राजीव भाटिया, विनोद भाटिया, अपूर्वा, संजय शर्म सोहानी टुटेजा, हरिओम, प्रीति ने किया।

—————————