नेता संदीप गर्ग द्वारा पांच नवम्बर को करवाई जाएगी लाडवा का बुमराह के नाम से प्रतियोगिता
लाडवा, 2 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा हल्के के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा पांच नवंबर दिन रविवार को शहर के इंदिरा गांधी नेशनल कालेज के भीम स्टेडियम में एक अनोखी प्रतियोगिता लाडवा का बुमराह के नाम से करवाई जाएगी, जो कि आज तक न तो लाडवा ही बल्कि पूरे कुरूक्षेत्र जिले में करवाया गया है।
नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने गुरूवार को इंदिरा गांधी नेशनल कालेज के भीम स्टेडियम का जायजा लिया व अपने सहयोगियों की प्रतियोगिता को लेकर डयूटियां लगाई। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह आठ बजे भीम स्टेडियम में लाडवा हलके के साथ-साथ कुरूक्षेत्र जिले के जो क्रिकेट मैच में रुचि रखते हैं उन खिलाड़ियों के लिए एक प्रतियोगिता सबसे तेज गेंद फेंकने की करवाई जाएगी और जो प्रतियोगिता में सबसे तेज गेंद फेंकेंगे उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और बीसीसीआई को 20 खिलाड़ियों का नाम भी भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम में लाडवा हल्के का कोई भी तेज बॉलर का चयन हो। जिससे कि लाडवा हल्के का नाम हो और लाडवा हल्के की पहचान बन सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से न केवल युवा नशे से दूर रहेंगे। बल्कि उनके खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक इस प्रतियोगिता के लिए लगभग 250 से भी अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है और रविवार सुबह आठ बजे तक रजिस्ट्रेशन खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि लाडवा हल्का व जिला कुरूक्षेत्र से लगभग 500 गेंदबाज इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। मौके पर घनश्याम काम्बोज, स्वीटी भुल्लर, हेंमत सैनी, ईशान सिंगला, राजन वधावन, संदीप, अमित कुमार, मलखान, अशोक कुमार, रमणीक कश्यप, विक्रम लौहारा, अनुज गर्ग, विजय ढींगड़ा, सुरेन्द गुप्ता, प्रदीप, अशोक ध्यांगला आदि मौजूद थे।