कॉलेज के एन सी सी कैडेट और शिक्षक साथियों ने प्राचार्य के साथ किया योगाभ्यास
लाडवा 21 जून (नरेश गर्ग): लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कालेज में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा और 10 हरियाणा बटालियन, कुरुक्षेत्र के आदेशानुसार एन सी सी इकाई के कैडेट्स, अन्य विद्यार्थियों और शिक्षकों ने महाविद्यालय खेल मैदान में 10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। प्राचार्य डॉ. कुशल पाल ने ओम के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तदोपरांत एन सी सी कैडेट सिमरनजीत ने सूक्ष्म व्यायाम, खड़े होकर किए जाने वाले, बैठ पर किए जाने वाले और लेटकर किए जाने वाले योग आसनों का अभ्यास कराया, अंत में कपालभाति और भ्रामरी प्राणायाम के साथ सूर्य नमस्कार का भी योगाभ्यास किया गया।
वहीं कॉलेज, लाडवा के एन सी सी कैडेट्स के साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाडवा और सुगनी देवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाडवा के एन सी सी कैडेट्स ने भी अपनी-अपनी कंपनी के एन सी सी अधिकारी कविता और सुमन के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी अपनी टुकड़ी के साथ योगाभ्यास किया।
योगाभ्यास के साथ-साथ डॉक्टर कुलदीप सिंह (एन सी सी अधिकारी) आई.जी. एन. कॉलेज, लाडवा ने सभी को योग आसन और प्राणायाम की विशेषताओं के बारे में भी जागरूक कराया। इस अवसर पर 22 एन सी सी कैडेट, 30 विद्यार्थी और सभी शिक्षक और गैर शिक्षक गण उपस्थित रहे। अंत में सभी कैडेट्स और विद्यार्थियों को जलपान वितरित किया गया और दसवें योग दिवस की बधाई दी और योग को जीवन में अपनाने और सम्मिलित करने की शपथ दिलायी।