HSSC चेयरमैन की गाड़ी ने TGT अभ्यर्थी को टक्कर मारी:पंचकूला में हंगामा; भड़के युवाओं ने खदरी की गाड़ी रोकी, VIDEO सामने आया

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की फॉच्यूर्नर से पंचकूला में एक TGT अभ्यर्थी के टक्कर लग गई। इसको लेकर देर रात तक आयोग के दफ्तर के बाहर हंगामा होता रहा। हंगामा रोकने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान टीजीटी महिला अभ्यर्थी की घंटों पुलिस से बहस हुई।

महिला अभ्यर्थी कार के ड्राइवर से माफी मांगने या उसके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पर अड़ी रही। हालांकि, पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद ही अभ्यर्थी शांत हुए। इसके बाद आयोग के चेयरमैन खदरी वहां से निकल पाए।

अभ्यर्थियों के हंगामें की 2 तस्वीरें….

जिस महिला अभ्यर्थी की कार से टक्कर लगी, उसके साथ अन्य अभ्यर्थियों ने चेयरमैन की कार का घेराव कर दिया।
जिस महिला अभ्यर्थी की कार से टक्कर लगी, उसके साथ अन्य अभ्यर्थियों ने चेयरमैन की कार का घेराव कर दिया।
महिला अभ्यर्थी को समझाने का प्रयास करती पुलिस।
महिला अभ्यर्थी को समझाने का प्रयास करती पुलिस।

आयोग गेट के बाहर अभ्यर्थियों ने लगाया है धरना
दरअसल, इन दिनों ग्रुप-डी और सी को लेकर आयोग द्वारा आनन फानन में जॉइनिंग कराई जा रही है। इसमें टीजीटी टीचर्स भी शामिल हैं। हालांकि, जिन टीजीटी अभ्यर्थियों की जॉइनिंग नहीं हो पाई है, वह आयोग मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। गेट के बाहर ही अभ्यर्थियों ने धरना दिया हुआ है।

शाम को जब आयोग के चेयरमैन का ड्राइवर गाड़ी निकाल रहा था, तो वहां गाड़ी से एक टीजीटी महिला अभ्यर्थी के टक्कर लग गई, इसको लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद नाराज अभ्यर्थियों ने चेयरमैन की गाड़ी का घेराव कर दिया।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल खदरी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल खदरी।

धरने से हटाने के लिए नए तरीके अपना रहे थे अधिकारी
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि हमारे साथ सरकार धक्केशाही कर रही है। हमें यहां से जबरन हटाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर आयोग के अधिकारी ऐसे तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार हमें 100 में से 95 नंबर पर ही जॉइनिंग दे दे, हम उसे भी खुशी से स्वीकार कर लेंगे। जबकि, ग्रुप डी का रिजल्ट आउट कर सरकार उन्हें जॉइनिंग दे रही है। हमारी क्या गलती है जो सरकार हमें जॉइनिंग नहीं दे रही है।

हरियाणा में ग्रुप-सी भर्तियों को लेकर पहले से ही अभ्यर्थी HSSC दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं।
हरियाणा में ग्रुप-सी भर्तियों को लेकर पहले से ही अभ्यर्थी HSSC दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं।

इस वजह से कर रहे हैं धरना-प्रदर्शन
दरअसल, फरवरी 2023 में 7471 टीजीटी टीचर्स की भर्ती निकली थी। इसके बाद अप्रैल में इसके लिए एग्जाम हुए और जुलाई में रिजल्ट भी आ गया। कुछ इश्यू के कारण यह मामला कोर्ट में पहुंच गया। इस केस में रिप्लाई तक स्टे लगा था, जिसके बाद अथॉरिटी यानी सरकार ने रिप्लाई दे दिया। उसके बाद स्टे हट गया।

स्टे नहीं होने के बाद भी सरकार अब पास हुए अभ्यर्थियों को जॉइनिंग नहीं दे रही है। अभ्यर्थियों ने बताया कि वह अगस्त 2023 से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!