लाडवा 26 मार्च (नरेश गर्ग): लाडवा के हिंदू हाई स्कूल में होली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू हाई स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन गर्ग ने समस्त हिंदू हाई स्कूल परिवार को होली की बधाई दी।
पवन गर्ग ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। वहीं खेतों में सरसों की फसल खिल उठती है। फूलों की आकर्षक छटा खूब खिलती है। खेतों में गेहूं की बालियां इठलाने लगती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार ही हमारे अंदर हर्ष और उल्लास का संचार करते हैं, हमारा विद्यालय समाज में निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए अनेक संस्कार देने का कार्य कर रहा है। वहीं प्रिंसिपल योगिता अहलूवालिया ने समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ मिलकर फूलों व गुलाल के साथ होली का त्यौहार मनाया और सभी विद्यार्थियों को उचित मार्ग पर चलने का संदेश दिया। वहीं मौके पर स्कूल स्टाफ उपस्थित था।