प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदानी भवन बाबैन में मनाया गया होली का त्यौहार

बाबैन,26 मार्च(रवि कुमार)प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदानी भवन बाबैन में  होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सभी को इस पावन पर्व के निमित्त रंग का टीका लगाया गया। इस अवसर पर सेंटर इंचार्ज बी के ज्योति बहन  ने बताया कि परमपिता परमात्मा शिव ने हमें होली शब्द के तीन अर्थ बताये हैं। इनमें होली अर्थात बीती सो बीती, जो हो गया उसकी चिंता न करो तथा आगे के लिए जो भी कर्म करो, योगयुक्त होकर करो, दूसरा होली अर्थात हो गई। मैं आत्मा अब ईश्वर अर्पण हो गई, अब जो भी कर्म करना है, वह ईश्वर की मत पर ही करना है, तीसरा होली अर्थात पवित्र। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर सभी भाई बहनों ने फूलों कि होली खेली ,कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्यार के सच्चे रंग में झूम उठे । इस अवसर पर बी के निर्मल नीरज,बुद्ध राम, सुरमख सिह, रघबीर सिंह,सुनील कुमार,मुकेश कुमार, गौरव गर्ग जगमोहन,जोनी चहल,सुमन, अंजलि,परवीन, रजनीश, जसविंद्र, शशी, कमलेश,राजरानी, रितु,किरण, दिशिका, आश्रय, पुष्पा व अन्य भाई बहन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!