करनाल विजय काम्बोज || जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के कांफ्रेंस हॉल में स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उनके साथ एडीजे डॉ. सविता कुमारी, सीजेएम सुधीर कुमार व अन्य ज्यूडिशियल ऑफिसर भी उपस्थित थे। इसके अलावा जिला बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट संजीव चौधरी, बार सदस्य मुकेश कौशल, पैनल अधिवक्ता व आयुष विभाग के डॉक्टरो की टीम के सौजन्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. भावना, डॉ. प्रियंका, डॉ. भावना खटकर द्वारा उपस्थित ज्यूडिशियल ऑफिसर, एडवोकेट्स व स्टाफ को आयुष विभाग द्वारा क्रियांवित जनहित में जारी एप के बारे में जानकारी दी व एप के जरिए स्वास्थ्य जांच व सर्वे का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 60 लोगों का स्वास्थ्य जांच व सर्वे हुआ।
महिला आयोग का प्रयास है कि महिलाओं के साथ अन्याय न हो और कोई भी घर न टूटे : रेनू भाटिया