शहर में  सुख-समृद्धि और शांति के लिए किया हवन यज्ञ – रोहित मेहरा

1
नगर खेडे पर हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित

इन्द्री विजय काम्बोज
श्री कृष्ण प्रचार समिति की ओर से कृष्ण मंदिर के समीप स्थित नगर खेड़े में धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक समर्पण के माहौल में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। भंडारे की शुरुआत सुबह हवन और पूजा-अर्चना के साथ हुई। पंडित रामजीलाल ने मंत्र उच्चारण करते हुए हवन में आहुति डाल पूजा अर्चना की। इस मौके पर यजमान के रूप में पहुंचे समाजसेवी रोहित मेहरा ने क्षेत्र की सुख समृद्धि हेतु हवन यज्ञ में आहुति डाली। इस मौके पर श्रीकृष्ण प्रचार समिति के प्रधान सुरेश कक्कड़, चंद्र चोपड़ा व मनीष मेहरा, रामलाल जी पंडित, नगर पार्षद सेठपाल वर्मा, रामपाल व समिति सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन राकेश पाल ने शिरकत करते हुए सामाजिक सदभाव का संदेश दिया। इसके बाद प्रसाद वितरण और सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई। आयोजन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। समाजसेवी रोहित मेहरा ने बताया कि यह पहला विशाल भंडारा हैं जोकि क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति के लिए किया गया है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग के लिए आभार जताया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित करने में सहयोग करने की अपील की।