इंदिरा गांधी नेशनल कालेज के भवन उद्घाटन के 48 वर्ष पूर्ण होने पर हवन करवाया गया

61

लाडवा, 1 दिसम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कालेज में भवन उद्घाटन के 48 वर्ष पूर्ण होने पर कॉलेज परिसर में हवन करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान पवन गर्ग रहे। उन्होंने नगर के गणमान्य व्यक्तियों और कॉलेज स्टाफ सहित यज्ञ में आहूतियाँ डाली। यज्ञ में आहूतियां आर्य समाज कुरूक्षेत्र से आए आचार्य मोहन लाल ने मंत्रोच्चारण कर डलवाई।
कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि संस्थापक स्व. ओमप्रकाश गर्ग की दूरदृष्टि एवं सकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप ग्राम धनौरा की जमीन पर यह कॉलेज बन पाया था। जहां हर वर्ग का बच्चा शिक्षा ग्रहण करता है। कॉलेज को परिणाम हर वर्ष बहुत अच्छा रहता है। उन्होंने स्वामी श्री श्री 108 तुलसीनंद जी सरस्वती को भी याद किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बड़े बूजूर्गों के आशीर्वाद से कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद् द्वारा ग्रेड-ए प्राप्त हुआ। वहीं कालेज के प्राचार्य डा. कुशल पाल ने कॉलेज में भवन निर्माण के 48 वर्ष पूरे होने की बधाई दी। उन्होंने कालेज के संस्थापक स्व. ओमप्रकाश गर्ग के योगदानों को याद करते हुए कहा कि स्व. श्री ओम प्रकाश गर्ग, विधायक व एम.एल.सी. के अथक प्रयायों की बदौलत ग्राम्याँचल में यह कॉलेज बन पाया था। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में स्कूल और कॉलेज का होना अत्यंत आवश्यक होता है, क्योंकि व्यक्ति के चरित्र निर्माण में शिक्षा व शिक्षक की बड़ी अहम भूमिका होता है। शिक्षा को सच्ची लगन, ईमानदारी, परिश्रम और निष्ठा के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। कॉलेज का उद्देश्य विद्यार्थी के चरित्र को विकसित करना तथा उसे देश और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का बोध करवाना है। उन्होने बताया कि इस कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर चुके अनेक विद्यार्थी सरकारी कार्यालयों में विशिष्ट पदों पर कार्यरत हैं। मौके पर विकास सिंघल, रविन्द्र बंसल, सुशील गुप्ता, ईश्वर बन, धर्मेन्द्र खेड़ा, प्रो. रोशन लाल, संतोष मान, योगिता आहलूवालिया, रतन लालर, शमशेर सिंह आदि मौजूद थे।