घरौंडा/ करनाल विजय काम्बोज || हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने मंगलवार को जगत गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज के जन्मोत्सव पर विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने यहां अलग-अलग जगह आयोजित हवन यज्ञ में आहूती डाली और जगतगुरु ब्रह्मानंद सरस्वती जी के आश्रम में शीश नवाया व सर्व समाज के लिए मंगल कामना की। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण गांव स्टौंडी, बसताड़ा, पूंडरी, अलीपुर खालसा, कैमला, कैमला बरसत रोड, कल्हेड़ी, डींगर माजरा, कुटेल, कुटेल ऊंचा समाना रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इसके साथ-साथ गांव कैमला में मुख्यमंत्री खेत खलियान योजना के तहत कैमला गांव से पूंडरी गांव तक जाने वाले रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस कार्य पर 32 लाख रुपये की लागत आएगी।
यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जगतगुरु संत शिरोमणि ब्रह्मानंद जी महाराज के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने मानवता के कल्याण के लिए जो संदेश दिया, उसी मार्ग पर हमें चलना चाहिए। उन्होंने समाज को एक नई दिशा देकर हर वर्ग को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर हम सबको चलना चाहिए ताकि अच्छे इंसान होने के साथ-साथ हम अपने परिवार और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में भूमिका अदा कर सके।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी ने अपना सारा जीवन सामाजिक बुराइयों को मिटाने व लोगों को ज्ञान देने में बिताया। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम गुरु ब्रह्मानंद जी के बताए उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं व गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलें। इंसान को अपनी नेक कमाई में से गरीबों की सहायता अवश्य करनी चाहिए। गुरु ब्रह्मानंद ने लोक भलाई के लिए अनेक कार्य किए और मानवता का सच्चा रास्ता दिखाया। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज व राष्ट्र हित में निरंतर अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर विशाल सिंह, राजपाल, सुरेंद्र, नरेंद्र, विक्रम, प्रवीण, विजय कुमार, श्यामलाल, अमित कुमार, पवन, सुरेश, बलवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन्द्री हलके में विकास कार्यो की दी बड़ी सौगात:रामकुमार कश्यप