हरियाली युवा संगठन ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विधार्थियों को किया जागरुक

इन्द्री विजय काम्बोज
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री में प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना चावला जी की अध्यक्षता में रेड क्रॉस करनाल और हरियाली युवा संगठन के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी और जगदीप कटारिया ने मुख्य रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में 12th के 100 बच्चों को जागरूक किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता रवि कुमार ट्रैफिक इंस्ट्रक्टर सेक्टर 7 ट्रैफिक पार्क करनाल द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि ड्राइविंग या वाहन का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति को निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए। ट्रैफिक इंस्ट्रक्टर रवि कुमार जी ने वीडियो के माध्यम से सड़क पर हो रहे हादसों की जानकारी प्रदान की कुछ आंकड़े दिखाए जो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर हादसों में बदल गए ।इन दिनों युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा है इसलिए उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए जैसे हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना। कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए। जेआरसी काउन्सलर हिन्दी प्राध्यापक सुरेन्द्र कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री (करनाल )ने बताया कि सड़क सुरक्षा पिछले कुछ वर्षों से वैश्विक स्तर पर भी एक बड़ा मुद्दा रहा है। देश-दुनिया में हर साल वाहनों और यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले हादसों की संख्या काफी चिंताजनक है। राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी ने कहा कि सड़कों पर दुर्घटना का शिकार होने से बचने के लिए लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए सड़क सुरक्षा नियमों व कानूनों का पालन जरूर करना चाहिए। माता-पिता को भी अपने बच्चों को बहुत कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के बारे में सिखाना चाहिए ताकि वे हमेशा सुरक्षित यात्रा कर सकें और दूसरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत करा सकें।
May be an image of 11 people
Like

 

Comment
Send

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!