इन्द्री विजय काम्बोज ||
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा हलके के गांव चौगांवा में गन्ना तकनीकी मिशन के अन्तर्गत सहायक गन्ना विकास अधिकारी भादसो एट इन्द्री की ओर से एकदिवसीय ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कृषि अधिकारियों ने किसानों को गन्ने की फसल को बीमारियों से बचाव के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डॉ.प्रवीण कुमार, सहायक गन्ना विकास अधिकारी ने किसानों को आह्वान किया गया कि किसान उन्नत तकनीकों का प्रयोग करके एवं समन्वित कीट प्रबंधन एवं पोषक तत्व प्रबंधन करके कम लागत से अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि गन्ना तकनीकी परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में गन्ने की नोटिफाईड/सिफारिश की गई किस्मों की बिजाई करते समय सीड नर्सरी में 5 हजार रूपये प्रति एकड़, खेती की चौड़ी पंक्ति, रिक्त विधि में 3000 रूपये प्रति एकड और बुआई की सिंगल बड चीप विधि को बढावा देने के लिए 3000 रूपये प्रति एकड़ तथा गन्ने की उन्नत किस्मों को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा किसानों को वैरायटी सीओ-15023 में 5000 रूपये प्रति एकड की दर से प्रदर्शन प्लांट लगाने के लिए अनुदान राशि प्रदान की जानी है।
इसी प्रकार राष्टï्रीय खादय सुरक्षा मिशन गन्ना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में गन्ने की नोटिफाइड सिफारिश की गई किस्मों की बिजाई करते हुए गन्ने के साथ अन्य फसल में प्रदर्शन प्लांट लगाने हेतू 3200 रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान राशि प्रदान की जानी है। उक्त विधियों के प्रदर्शन-प्लांट लगाने के लिए इच्छुक किसान मेरा फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर गन्ने के खेत का पंजीकरण करवाने उपरांत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट डब्बलूडब्बलूडब्बलूडॉटएग्रीहरि
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अनुसंधान केंन्द्र, उचानी के वैज्ञानिक डॉ. जय हरविन्द्र सिंह व डॉ. महासिंह ने किसानों को गन्ना की फसल में होने वाली बीमारियों व कीड़ों की रोकथाम/उपचार के लिए विस्तार से किसानों को जानकारी दी तथा चौ0 चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ईजाद की गई गन्ने की नई किस्मों सीओएच 188, सीओएच 179 व सीओएच 176 को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ.सुरेन्द्र कुमार कृषि विकास अधिकारी (गन्ना) इन्द्री ने गन्ना बिजाई का समय व किस्मों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व किसानों को बताया कि कैसे कम लागत में गन्ने की पैदावार अधिक प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में श्री पुनीत कुमार कृषि पर्यवेक्षक इन्द्री व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
–शहीद ऊधम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 2 छात्रों ने टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पाया