10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत घोघड़ीपुर ने किया सम्मानित

27

 कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी : अशोक शर्मा
करनाल विजय काम्बोज ||

गांव घोघड़ीपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच रविन्द्र शर्मा ने मुख्य रूप से शिरकत की। स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ द्वारा मुख्यतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया। सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी और स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं निजी स्कूल में पढ़ने वाली गांव की बेटी अंशिता द्वारा 10वीं कक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल करने पर ग्राम पंचायत ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा ने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। समारोह में उपस्थितजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया। अशोक शर्मा ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के लिए कामयाबी की सीढ़ी है। इसलिए हमें मेहनत करते रहना चाहिए। स्कूल का जो परीक्षा परिणाम आया है। यह शिक्षकों की कड़ी मेहनत व विद्यार्थियों की पढऩे की लगन नतीजा है। ग्राम पंचायत गांव का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व समाज सेवा करने वाले लोगों को आगे भी इसी तरह सम्मानित करते उत्साहवर्धन करती रहेगी।