योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ देना सरकार की गारंटी : कृष्ण बेदी

16

शाहाबाद मारकंडा,13 दिसम्बर (सुरजीत शिवालिक): विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन बुधवार को गांव खरींडवा में पहुंची। यात्रा में शिरकत करते हुए पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि समाज का अंतिम व वंचित व्यक्ति खुशहाल बने। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा वरदान साबित हो रही है। इस यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े व्यक्ति केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से गरीबों व पिछड़ों को बराबरी का हक दिया है उससे उनके दिलों में प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और अधिक बढ़ा है। बेदी ने कहा कि सरकार ने गरीबों, शोषितों, वंचितों, किसानों, मजदूरों को विकास की योजनाओं का केंद्र बिंदु बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है। बेदी ने कहा कि देश आत्मनिर्भर व विकसित तब कहलाता है, जब वहां की जनता खुशहाल हो और सरकार उनकी बेसिक मूलभूत आवश्यकताओं व सुविधाओं की बराबर पूर्ति कर रही हो। इस मौके पर मुलखराज गुम्बर, बीईओ डा.एसएस आहुजा, सरपंच पवन कुमार, बलदेव, देसराज कश्यप, रामकरण, मदनलाल, कर्णराज, कुलदीप सिंह, रामेश्वरदास, गुरनाम, सचिन, नरेश कतलाहरी, यशमग, अनूप विक्की आदि मौजूद थे।