राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुमटी की रानी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

शाहाबाद मारकंडा, 10 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): रा.व.मा.विद्यालय शाहाबाद में खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बी.ई.ओ. डा. एस.एस.आहुजा की अध्यक्षता में किया गया। नोडल अधिकारी प्राध्यापिका सोनू कौशल एवं बी.आर.पी. प्रीती ने बताया कि 6-8 वर्ग में रोल प्ले प्रतियोगिता में 11, मॉडल में 82 तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 28 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का विषय कृषि, एन्वायरमैंट टं्रासपोर्ट एंड कम्यूनिकेशन, स्वास्थ्य तथा  कम्पयूटेशनल थिंकिग थे। डा. एस.एस.आहुजा, डी.एस.एस. डा. तरसेम कौशिक एवं ए.पी.सी. राजेश ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों, पोस्टर एवं रोल प्ले को सराहा। उन्होंने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ती है। निर्णायक मंडल की भूमिका संगीता, राकेश, प्रदीप, शेर सिंह, हरजीत व गीता ने निभाई। 6-8 वर्ग में मॉडल मेकिंग में एन्वायरमैंट विषय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुमटी की रानी ने प्रथम, स्वास्थ्य पर रा.मा.विद्यालय मोहड़ी की काजल, कृषि विषय पर रा.मा.विद्यालय मदनपुर की चांदनी, ट्रांसपोर्ट विषय पर रा.व.मा.विद्यालय खरींडवा का अनमोल तथा पर रा.मा.विद्यालय न.-5 अंकित प्रथम रहा। पोस्टर मेकिंग में स्वास्थ्य विषय पर रा.व.मा.विद्यालय हरिपुर, एन्वायरमैंट पर रा.व.मा.विद्यालय रावा, कृषि पर रा.व.मा.विद्यालय शाहाबाद की मनोरमा प्रथम रही। रोल प्ले में रा.मा.विद्यालय चम्मूकलां की स्नेहा, रा.व.मा.विद्यालय हरिपुर का नैतिक तथा राजकीय कन्या हाई स्कूल शाहाबाद की ऐंजला प्रथम रही। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक कुमार, प्राचार्य तनुपमा, राकेश सपड़ा, जोगिंद्र सिंह, रघबीर, बी.आर.पी. एवं ए.बी.आर.सी. उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!