गेस्ट्रो रोगियों को आदेश में मिलेगा  पीजीआई स्तर का उपचार व सुविधाएं : डा. जाहन्वी धर

आदेश में गेस्ट्रो के रोगियों को मिल रहा सशक्त उपचार
शाहाबाद मारकंडा, 29 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): आदेश अस्पताल में गेस्ट्रो के रोगियों को सशक्त उपचार मिल रहा है। पीजीआई और सुहाना के अस्पतालों में लम्बे समय तक सेवाएं देने के बाद अनुभवी गेस्ट्रोएंट्रोलॉजीस्ट डॉक्टर जाहन्वी धर रोगियों का उपचार कर रहीं है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में डॉक्टर जाहन्वी धर ने बताया की आदेश के गेस्ट्रो विभाग  में फूड पाइप से संबंधित मरीज, गाल ब्लेडर, लीवर कैंसर, एक्यूट पैनक्रियाज, छोटी व बड़ी आंत और पेट से जुड़ी सर्जरी का उपचार किया जा रहा है।  डॉक्टर जाहन्वी धर ने कहा की इन बिमारियों से सम्बंधित हर तरह से एंडोस्कोपी जाँच आदेश अस्पताल में की जा रही है जो की रोगियों की लिए बेहद लाभप्रद है। उन्होंने कहा की शाहाबाद के साथ-साथ अम्बाला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में आदेश मात्र अस्पताल है जहां  गेस्ट्रो विभाग मेडिकल क्षेत्र की बेहतरीन व नयी तकनीक के साथ उपचार कर रहा है। डॉक्टर जाहन्वी धर ने कहा की गलत खानपान के कारण इस तरह की रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए जरूरी है की जब किसी को भी फूड पाइप, गाल ब्लेडर, लीवर कैंसर, एक्यूट पैनक्रियाज, छोटी व बड़ी आंत और पेट से जुड़ी बिमारियों आदि की लक्षण हो तो तुरन्त चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए क्योंकि इनमे लापरवाही गंभीर रोग का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा की इन रोगों से ग्रस्त रोगियों को अब कही भटकने की जरूरत नहीं हैं और ऐसे रोगियों को पीजीआई स्तर का उपचार देने की व्यवस्था आदेश अस्पताल में है। उल्लेखनीय है की जाहन्वी धर कई वर्षों से गेस्ट्रोएन्टोलोजी विभाग में काम कर चुके हैं और अब आदेश अस्पताल मोहड़ी में रोगियों को अपने अनुभव का लाभ दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!